*प्रशासन व सुरक्षा एजेंसियों ने संभाली कमान*
ग्वालियर। केदारपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठनों के अखिल भारतीय विविध संगठन प्रचारक वर्ग के केदारपुर में आयोजित वर्ग में शामिल होने के लिए आ रहे सरसंघचालक मोहन भागवत के आगमन से पहले पुलिस-प्रशासन व सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. पुलिस ने आज कारकेड निकालकर अपनी सुरक्षा तैयारियों को अंतिम रूप दिया। इस दौरान जो भी कमी सामने आई, उसे दुरूस्त कराया गया।
यह रहेगा रूट
सरसंघचालक मोहन भागवत सड़क मार्ग से ग्वालियर पहुंचेंगे, निरावली पर ग्वालियर पुलिस उनकी सुरक्षा में तैनात रहेगी। यहां से निरावली बायपास होते हुए बेहटा चौकी होते हुए सरसंघचालक झांसी बायपास होते हुए मेहरा टोल, आईटीएम, विक्की फैक्ट्री होते हुए केदारपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर पहुंचेंगे।
जिन रास्तों से सरसंघचालक गुजरेंगे उस रास्तों की ऊंची बिल्डिंगों पर सुरक्षा के लिए पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे जो दूरबीन से निगरानी करेंगे जिससे सुरक्षा में किसी तरह की चूक ना हो।
*बाहरी सुरक्षा पुलिस प्रशासन पर*
सरसंघचालक सहित अन्य पदाधिकारियों की सुरक्षा त्रिस्तरीय रहेगी। बाहरी सुरक्षा पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों पर रहेगी और अंदर की सुरक्षा का जिम्मा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य संभालेंगे। बाहरी गेट के बाद अंदर प्रवेश सिर्फ संघ के पदाधिकारियों को मिलेगा, इसके अंदर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है।
*पंद्रह मिनट पहले रोका जाएगा ट्रैफिक*
सरसंघचालक जब निरावली पहुंचेंगे, उससे पंद्रह मिनट पहले इस मार्ग का यातायात रोक दिया जाएगा और उनके वहां से गुजरने के बाद इस मार्ग का यातायात कुछ समय बाद खोला जाएगा। इसी तरह हर उस मार्ग का यातायात पंद्रह मिनट पहले रोक दिया जाएगा, जहां से उनका काफिला गुजरेगा।