रेवांचल एक्सप्रेस से ट्राली बैग और मोबाइल चोरी 

भोपाल, 25 अक्टूबर. रेवांचल एक्सप्रेस में सफर कर रहे दो यात्रियों के ट्राली बैग और मोबाइलफोन समेत हजारों का सामान चोरी चला गया. इसी प्रकार रिजर्वेशन काउंटर पर रखा एक यात्री का मोबाइल चोरी हो गया. जीआरपी ने सभी मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार भोपाल निवासी अंकुश प्रताप सिंह रेवांचल एक्सप्रेस के कोच नंबर एस-4 में सतना से भोपाल की यात्रा कर रहे थे. उन्होंने अपना ट्राली बैग सीट के नीचे रखा था. भोपाल स्टेशन आने पर उनकी नींद खुली तो ट्राली बैग गायब था. बैग के अंदर 15 हजार रुपये कीमत की किताबें, 5 हजार रुपये कीमत की एक हार्ड डिस्क, लैपटाप चार्जर समेत करीब 22 हजार रुपये का सामान रखा हुआ था. इसी कोच में बालाघाट निवासी शैलेष नागपुरे रीवा से भोपाल की यात्रा कर रहे थे. उन्होंने अपना मोबाइल फोन चार्जिंग पाइंट पर लगाया था. भोपाल स्टेशन पर शैलेष की नींद खुली तो उनका मोबाइल फोन चोरी हो चुका था. चोरी गए मोबाइल की कीमत 12 हजार रुपये बताई गई है. जीआरपी ने दोनों ही मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

 

काउंटर से 40 हजार का मोबाइल चोरी

तमिलनाडु के रहने वाले मुथु कुमार को केरला एक्सप्रेस से सेलम की यात्रा करनी थी. वह भोपाल रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग स्थित बुकिंग काउंटर पर करंट का टिकट लेने पहुंचे. रिजर्वेशन फार्म लेने के बाद वह काउंटर पर ही खड़े होकर भरने लगे. इस दौरान उन्होंने अपना मोबाइल फोन बगल में रख दिया था. फार्म भरने के बाद देखा तो पास में रखा उनका 40 हजार रुपये कीमत का मोबाइल फोन गायब था. जीआरपी ने केस दर्ज कर घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है.

 

सोते समय चोरी हो गए 2 मोबाइल

चांदबड़ में रहने वाला राजेश बरौलिया सोमवार की रात को भोजन करने के बाद टहलने के लिए रेलवे गाउंड पहुंचा था. कुछ देर टहलने के बाद वह एक स्थान पर बैठकर आराम करने लगा. इस दौरान उसने अपने दो मोबाइल फोन जेब से निकालकर बगल में रख दिये थे. आराम करते समय उसे नींद आ गई. करीब एक घंटे बाद नींद खुली तो पास में रखे दोनों मोबाइल चोरी हो चुके थे. चोरी गए मोबाइलों की कीमत 23 हजार रुपये बताई गई है. घटना के बाद राजेश जरूरी काम से झांसी चला गया था. वापस लौटने के बाद गुरुवार को जीआरपी पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

Next Post

भारत मना रहा है जश्न रिलायंस डिजिटल के इलेक्ट्रॉनिक्स फेस्टिवल के साथ

Fri Oct 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इस दीपावली, रिलायंस डिजिटल की ‘फेस्टिवल ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स’ सेल, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स पर ब्लॉकबस्टर डील्स के साथ इंडिया के फेस्टिव जश्न को और भी खास बनाने के लिए तैयार है. ग्राहक 3 नवंबर, 2024 तक लीडिंग बैंक कार्ड्स […]

You May Like