रेलवे पटरी के किनारे लावारिस मिला 3 लाख का गांजा 

जीआरपी ने केस दर्ज कर शुरू की आरोपी की तलाश

भोपाल, 25 अक्टूबर. जीआरपी ने रेलवे पटरी के किनारे एक ट्राली बैग और एक थैला जब्त किया, जिसके अंदर 3 लाख रुपये कीमत का गांजा भरा हुआ था. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. यहां गांजा सीहोर रेलवे स्टेशन के नजदीक भोपाल छोर से बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर सीहोर जीआरपी के अधिकारी और कर्मचारी स्टेशन की चैकिंग के लिए निकले थे. प्लेटफार्म क्रमांक, प्लेटफार्म क्रमांक 2 और मुसाफिर खाना चैक करते हुए पुलिस टीम प्लेटफार्म क्रमांक एक पर भोपाल छोर की तरफ पहुंची तो पटरी किनारे यार्ड के पास एक ट्राली बैग और एक थैला लावारिस हालत में पड़े दिखे. नजदीक जाकर देखा तो दोनों बैग से मादक पदार्थ गांजे जैसी गंध आ रही थी. लावारिस बैगों के पड़े होने की सूचना तत्काल ही वरिष्ठ अधिकारी को दी गई. उसके बाद बैग खोलकर चैक किए गए तो उसके अंदर कुल 13 पैकेट टेप में लिपटे हुए मिले. तौल कांटे पर वजन करने पर 13 किलोग्राम गांजा निकला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. आसपास के इलाके में तलाश करने पर बैगों का कोई भी मालिक नहीं मिला. उसके बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर डायरी भोपाल जीआरपी भेजी, जहां असल कायमी कर ली गई. जब्त हुए गांजे की कीमत 3 लाख रुपये बताई गई है. इसके साथ ही बैग के अंदर एक आसमानी रंग की शर्ट और एक गमछा भी रखा हुआ था. पुलिस गांजा लाने वालों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

Next Post

रेवांचल एक्सप्रेस से ट्राली बैग और मोबाइल चोरी 

Fri Oct 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 25 अक्टूबर. रेवांचल एक्सप्रेस में सफर कर रहे दो यात्रियों के ट्राली बैग और मोबाइलफोन समेत हजारों का सामान चोरी चला गया. इसी प्रकार रिजर्वेशन काउंटर पर रखा एक यात्री का मोबाइल चोरी हो गया. जीआरपी […]

You May Like