सतना :जिले में रबी फसलों में कीट व्याधि नियंत्रण तथा कृषकों को सामयिक तकनीकी जानकारी देने एवं क्षेत्र के भ्रमण के लिए जिला स्तरीय डायग्नोस्टिक दल का गठन किया गया है। जिसमें कृषि अधिकारी एवं कृषि वैज्ञानिक शामिल किये गये है। कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा जारी आदेशानुसार परियोजना संचालक आत्मा राजेश कुमार त्रिपाठी एवं सहायक संचालक कृषि आरएस बागरी को सम्पूर्ण जिले के लिए दल प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है।
इसी प्रकार कार्यक्रम समन्वय कृषि विज्ञान केन्द्र मझगवां द्वारा नामांकित कृषि वैज्ञानिक को सम्पूर्ण जिला तथा अनुविभागीय कृषि अधिकारी को संबंधित अनुविभाग, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को संबंधित विकासखण्ड एवं कृषि विस्तार अधिकारी को संबंधित केन्द्र के लिए सदस्य बनाया गया है। कलेक्टर ने डायग्नोस्टिक दल के सदस्यों को नियमित रूप से आवश्यकतानुसार क्षेत्र का भ्रमण करने, कीट व्याधि नियंत्रण के लिए कृषकों को सामयिक तकनीकी सलाह उपलब्ध कराने तथा आवश्यकतानुसार कीट व्याधि के क्षति स्तर पर प्रतिवेदन उप संचालक कृषि कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है।