दूध-दही, पनीर, मावा, पेडा के लिए नमूने
जबलपुर: खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने एकता चौक में छापेमारी करते हुए साची कॉर्नर से दूध, दही, पनीर, यादव कॉलोनी स्थित जय डेरी से दूध, दही, घी,गढ़ा बाजार स्थित भारतीय जनता होटल से पनीर, मावा , धनमंतरी नगर स्थित ग्रहस्थी डिस्काउंट रिटेल शॉप से गुलाब जामुन मिक्स, कृष्णा होटल से पेडा के नमूने संग्रहित किए गए। समस्त नमूने राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे जाएंगे। प्रयोगशाला जांच में खाद्य सामग्री के नमूने अमानक पाए जाने पर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई के लिए प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
आइसक्रीम पार्लर, प्रतिष्ठानों की जांच
इसके अलावा एक अन्य कार्रवाई में तहसील सिहोरा जिला जबलपुर मेंं भी निरीक्षण एवं नमूना कार्रवाई की गई इसके अंतर्गत मेन रोड खितौला स्थित विजय स्वीट्स एंड आइस क्रीम पार्लर से खोया, बूँदी, गौरी तिराहा सिहोरा से खोया, पनीर एवं मिठाई का नमूना, पुराना बस स्टैंड सिहोरा स्थित विजय स्वीट्स से बूँदी के लड्डू एवं नमकीन के नमूने लिए गए। कार्यवाही मे खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव, संजय कुमार गुप्ता, श्रीमती सारिका दीक्षित एवं विनोद धुर्वे शामिल रहे।