भिंड: नेशनल हाइवे-719 भिंड इटावा रोड पर दीनपुरा के पास एक ट्रोला के चालक ने सामने से आ रही मारुति वेन में टक्कर मार दी, जिससे मारुति वेन में सवार पुत्र की मौत हो गई जबकि उसके पिता गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसा आज देर रात हुआ। दुर्घटना के बाद हाईवे पर करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि उत्तरप्रदेश के इटावा जिले के अंतर्गत आने वाले बहादुर गांव के निवासी मनोज सिंह (35) पुत्र पर्वत सिंह ग्वालियर गए थे।
उनके पिता पर्वत सिंह को कान से कम सुनाई देता है। इसका इलाज कराने के लिए वे गांव से मारुति वेन लेकर उन्हें ग्वालियर गए थे। जहां से लौट रहे थे। गाड़ी खुद मनोज चला रहा था। भिंड इटावा रोड पर दीनपुरा के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रोला के चालक ने उनकी कार में टक्कर मार दी, जिससे दोनों लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई।
घायल लोगों को निकालने के दौरान हाइवे पर करीब दो किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम हो गया। इधर घायल मनोज को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में डाक्टर्स ने चेकअप के दौरान मृत घोषित कर दिया जबकि घायल पिता पर्वत सिंह को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।