पांच लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में सब इंजीनियर गिरफ्तार

खरगोन, 24 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के कसरावद में एक सब इंजीनियर को आज लोकायुक्त पुलिस ने पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उसने लंबित बिलों के भुगतान के लिए 15 लाख 50 हजार रुपए की मांग की थी।
इंदौर लोकायुक्त डीएसपी दिनेश पटेल ने बताया कि ओमप्रकाश पाटीदार निवासी ग्राम साटकुर तहसील कसरावद जिला खरगोन ने लोकायुक्त को शिकायत की थी। इस मामले में आज शाम संविदा उप यंत्री राहुल सिंह मण्डलोई को पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते रगे हाथों पकड़ा गया है। यह उपयंत्री (संविदा) कार्यालय म.प्र. ग्रामीण सडक विकास प्राधिकरण महेश्वर जिला खरगोन में पदस्थ है।
उन्होंने बताया कि ओमप्रकाश पाटीदार ठेकेदारी का काम करता है। मेसर्स प्रकाश पाटीदार कसरावद एवं आवदेक ओमप्रकाश ने निमरानी से बोरावा तथा लोहारी फाटे से सिप्टान तक रोड निर्माण कार्य किया था। उक्त कार्यों के लंबित बिलों के भुगतान कर देने के लिये आरोपी राहुल सिंह मण्डलोई द्वारा प्रकाश पाटीदार द्वारा अधिकृत आवेदक से 15 लाख 50 हजार रूपए की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेश सहाय के समक्ष उपस्थित होकर की गई थी। शिकायत का सत्यापन किया गया जो सही पाई जाने पर आज आरोपी राहुल सिंह मण्डलोई, उपयंत्री को पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ पकडा गया।

Next Post

त्यौहार आते ही बाजारों में सक्रिय हुए चोर गिरोह.... 

Thu Oct 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email न्यू मार्केट में 2 कारों से लाखों का सामान चोरी भोपाल, 24 अक्टूबर. त्यौहार आते ही राजधानी के बाजारों में चोर गिरोह सक्रिय हो गए हैं. टीटी नगर स्थित न्यू मार्केट में बुधवार की शाम 2 कारों […]

You May Like