नोएडा, (वार्ता) भारत के अग्रणी ज्वैलरी ब्रांड किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी ने नोयडा के सेक्टर 75 स्थित स्पेक्ट्रम मॉल में बुधवार को अपने 50वें एक्सक्लूसिव शोरूम खोला जो फ्रैंचाइजी मॉडल पर चलाया गया है।
कंपनी की बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी का दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का यह 10 शोरूम है। इस अवसर पर हरि कृष्णा समूह के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक घनश्याम ढोलकिया और फर्म के निदेशक पराग शाह मौजूद थे।
श्री ढोलकिया ने कहा, “ पूरे देश में 50 शोरूम खोलना हमारे ग्राहकों के विश्वास का प्रतीक है। दिवाली के मौके पर दिल्ली-एनसीआर में 10वें शोरूम की शुरुआत करना हमारे लिये गर्व की बात है।”
उन्होंने बताया कि किसना ने इस अवसर पर ग्राहकों के लिये डायमंड ज्वैलरी पर मेकिंग चार्ज में 100 प्रतिशत तक छूट और गोल्ड ज्वैलरी पर मेकिंग चार्ज में 20 प्रतिशत तक की छूट की घोषणा की है ।
किसना के फ्रेंचाइज पार्टनर मनीष कुमार जैन ने कहा, “ किसना के साथ साझेदारी हमारे लिए गर्व का विषय है। पचासवें शोरूम का लॉन्च ब्रांड की विश्वसनीयता और लोकप्रियता को दर्शाता है।”