सोशल मीडिया या विशेषज्ञों के कहे अनुसार खिलाड़ियों का चयन नहीं होता: गंभीर

पुणे (वार्ता) भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर ने केएल राहुल की हालिया फाॅर्म को लेकर उनका बचाव करते हुए कहा कि सोशल मीडिया या विशेषज्ञ के कहे अनुसार खिलाड़ियों का चयन नहीं किया जाता है।

गंभीर ने राहुल की फॉर्म पर कहा, “आप खिलाड़ियों को सोशल मीडिया के कारण या विशेषज्ञ जो कह रहे हैं उसके अनुसार नहीं चुनते हैं। आप उस हिसाब से चुनते हैं कि टीम प्रबंधन क्‍या सोचता है और क्‍या नेतृत्‍व ग्रुप सोचता है यह अहम है। अंतत: हर किसी को जज किया जाता है।”

उन्होंने कहा, “सच कहूं तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परखने के लिए ही है क्‍योंकि हर किसी के प्रदर्शन को तभी परखा जाता है, लेकिन मुझे लगता है कि राहुल बहुत अच्‍छी बल्‍लेबाजी कर रहे हैं। उन्‍होंने बंगलादेश के खिलाफ कानपुर की मुश्किल विकेट पर अच्‍छी पारी खेली थी। वह रणनीति के हिसाब से भी खेलते हैं। मैं पूरे विश्‍वास से कह सकता हूं कि वह भी बड़े रन बनाना चाहते हैं और उनमें इसकी काबिलियत है। यही वजह है कि टीम प्रबंधन ने उनका बचाव किया है।”

उन्होंने वॉशिंगटन के टीम से जुड़ने पर कहा, “हमने बस सोचा कि न्‍यूजीलैंड की टीम में प्लेइंग एकादश में चार या पांच बाएं हाथ के बल्‍लेबाज हैं। हम चाहते हैं कि बाएं हाथ के बल्‍लेबाजों से बाहर गेंद निकले तो ऐसा गेंदबाज हमारे लिए उपयोगी है, लेकिन हमने अभी तक अपनी प्लेइंग एकादश पर कोई निर्णय नहीं लिया है।”

उन्होंने कहा, “हमें लगता है कि उनके पास दो सलामी बल्‍लेबाज और मध्‍य क्रम में रचिन रविंद्र हैं जो बाएं हाथ के बल्‍लेबाज हैं। तो ऐसे में अगर वॉशिंगटन हमें मध्‍य में अधिक नियंत्रण दे पाए तो यह हमारे लिए अच्‍छा होगा।”

उन्होंने कहा, “एक बार न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज समाप्त हो जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले हमारे पास अभी भी लगभग 10 या 12 दिन हैं। यह हमारे तेज गेंदबाजों के लिए भी पर्याप्त ब्रेक है। लेकिन हम टेस्ट मैच के बाद भी इस बात पर नजर रखेंगे कि जसप्रीत बुमराह कहां हैं। लेकिन बात केवल बुमराह की नहीं है। यह सभी तेज गेंदबाजों के बारे में है। हम उन्हें ताज़ा रखना चाहते हैं। हम जानते हैं कि हमें ऑस्ट्रेलिया का एक लंबा दौरा और एक महत्वपूर्ण दौरा मिला है। उन्होंने कहा कि बुमराह का कार्य प्रबंधन इस बात पर निर्भर करता है कि इस टेस्‍ट का परिणाम क्‍या रहता है और वह इस मैच में कितनी गेंदबाजी करते हैं।”

Next Post

किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी का 50वां एक्सक्लूसिव शोरूम खुला नोएडा में

Thu Oct 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नोएडा, (वार्ता) भारत के अग्रणी ज्वैलरी ब्रांड किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी ने नोयडा के सेक्टर 75 स्थित स्पेक्ट्रम मॉल में बुधवार को अपने 50वें एक्सक्लूसिव शोरूम खोला जो फ्रैंचाइजी मॉडल पर चलाया गया है। कंपनी की […]

You May Like