तमिल थलाइवाज ने पुनेरी पल्टन को 35-30 के अंतर से हराया

हैदराबाद, (वार्ता) तमिल थलाइवाज ने अपने हरफनमौला खेल की बदौलत बुधवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 11वें मैच में मौजूदा चैंपियन पुनेरी पल्टन को 35-30 के अंतर से हरा दिया। इस सीजन में थलाइवाज की लगातार दूसरी जीत है जबकि पल्टन को तीन मैचों में पहली हार मिली है।

आज यहां गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में खेले गये इस मुकाबले में थलाइवाज की जीत में नरेंदर कंडोला (9), सचिन (8) और डिफेंडर नितेश (हाई-5) का अहम योगदान रहा। इसके अलावा साहिल गुलिया ने डिफेंस से तीन अंक लिया। पल्टन के लिए मोहित गोयत (13 अंक) ने अच्छा प्रदर्शन किया। पल्टन ने पांच सुपर टैकल किए लेकिन बाकी के असलम इनामदार (4 अंक) जैसे रेडरों से साथ नहीं मिल पाने के कारण यह टीम अपनी साख के साथ न्याय नहीं कर सकी।

थलाइवाज ने बेहतरीन शुरुआती की और तीन मिनट के भीतर 3-0 की बढ़त ली। नरेंदर कंडोला ने अमन और गौरव का बाहर का रास्ता दिखा दिया था। चौथे मिनट में असलम डू ओर डाई रेड पर गए। उन्हें लपक थलाइवाज ने पल्टन को सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया। एक खिलाड़ी के साथ पल्टन आलआउट की कगार पर थे।

मोहित ने हालांकि रेड में एक अंक लिया और फिर गौरव के साथ मिलकर सचिन को सुपर टैकल कर लिया। स्कोर 5-6 हो गया था। मोहित पल्टन के आलआउट को रोके हुए थे। उन्होंने 10वें मिनट में एक रेड पर दो अंक लेकर न सिर्फ स्कोर 8-9 किया बल्कि एक बार फिर आलआउट टाल दिया।

पल्टन ने वापसी की राह पकड़ी। असलम ने दो अंक की रेड के साथ स्कोर 10-10 कर दिया। लेकिन अगली रेड पर असलम लपके गए औऱ इस तरह पल्टन तीसरे मैच में पहली बार आलआउट हुई। थलाइवाज को 14-11 की लीड मिल चुकी थी। पल्टन फेल्ड टैकल्स के कारण मार खा रहे थे।

पल्टन ने हालांकि एक बार फिर वापसी की राह पकड़ी। सचिन को लपक उसने स्कोर 15-17 कर दिया। थलाइवाज ने हालांकि इसके बाद दो अंक लेकर पहले हाफ की समाप्ति 19-15 के साथ की। ब्रेक के बाद थलाइवाज ने लगातार तीन अंक के साथ अपनी स्थिति और मजबूत कर ली।

अविनेष ने हालांकि नरेंदर के सुपर टैकल के साथ दो अंक हासिल किए। स्कोर 17-22 था। फिर मोहिते ने पल्टन को एक और अंक दिलाया। फिर मोहित ने सचिन का सुपर टैकल कर पल्टन की वापसी सुनिश्चित की। इसी थलाइवाज ने पल्टन को दूसरी बार आलआउट कर 30-22 की बढ़त ले ली। ब्रेक के बाद थलाइवाज ने लगातार चार अंक के साथ अपनी स्थिति और मजबूत की। फासला 11 अंक का हो गया था। पल्टन के लिए सुपर टैकल आन था। वे अब डू ओर डाई रेड पर खेल रहे थे। सचिन का सुपर टैकल हुआ और स्कोर 25-34 हो गया। अगली बारी नरेंदर की थी। पल्टन के डिफेंस ने उनका सुपर टैकल किया औऱ स्कोर 28-35 कर दिया।

माहिर खिलाड़ी से कोच में बदले धर्मराज चेरालथन की देखरेख में खेल रही थलाइवाज ने पांच के डिफेंस में खेलने का फैसला किया और साथ ही खेल भी धीमा कर दिया। इसने पल्टन के हाथ से वापसी का मौका छीन लिया और इस तरह पिछले सीजन की चैंपियन इस सीजन में पहली हार को मजबूर हुई। इस मैच से उसे हालांकि एक अंक मिला।

 

 

Next Post

गुजरात जाएंट्स को 6 अंक से हराकर यू मुंबा ने दर्ज की सीजन की पहली जीत

Thu Oct 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हैदराबाद, (वार्ता) यू मुंबा ने बुधवार को प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 12वें मैच में गुजरात जाएंट्स को 33-27 के स्कोर से हरा दिया। यह इस सीजन में यू मुंबा की पहली जीत है जबकि […]

You May Like