श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराया

पल्लेकेले (वार्ता) वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षणा और असिता फर्नांडो ने बेहतरीन गेंदबाजी के बाद कप्तान चरित असलंका (नाबाद62) की शानदार पारी की बदौलत श्रीलंका ने बुधवार को वर्षा बाधित दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है।

वेस्टइंडीज के189 रनों जवाब में श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और उसने 25 के स्कोर पर अपने दो विकेट गवां दिये।अविष्का फर्नांडो (9) और कुसल मेंडिस (तीन) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद सदीरा समराविक्रमा के साथ निशान मदुश्का ने तीसरे विकेट के लिये 62रन जोड़े। 20वें ओवर में अल्जारी जोसेफ ने निशान मदुश्का (38) को आउटकर इस साझेदारी काे तोड़ा। जनित लियानगे (24) रन आउट हुये। कप्तान चरित असलंका ने 61 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाते हुए (नाबाद 62) रन बनाये। कामिंडु मेंडिस (11)रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका ने 38.2 ओवर में पांच विकेट पर 190 रन बनाकर पांच विकेट से मुकाबला जीत लिया।

वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ ने दो विकेट लिये। गुडाकेश मोती और रॉस्टन चेज ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षणा और असिता फर्नांडो ने बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने वेस्टइंडीज की पारी को 36 ओवर में 189 के स्कोर पर समेट दिया था। टॉस जीतकर श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था। बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 17 के स्कोर अपने दो विकेट गवां दिये। ऐलेक ऐथनेज (एक) और ब्रैंडन किंग (16) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद छठें ओवर में असिता फर्नांडो ने शे होप (पांच) को पवेलियन भेज दिया। केसी कार्टी (छह) को महीश तीक्षणा ने बोल्ड आउट किया। श्रीलंकाई गेदबाजों के आगे वेस्टइंडीज की पारी ताश के पत्तों की तरह ढहती जा रही थी। हालांंकि इस दौरान बल्लेबाजी करने आये शरफेन रदरफोर्ड एक छोर थामे रहे। रॉस्टन चेज (आठ), रोमारियो शेफर्ड (चार), हेडन वॉल्श (एक), अल्जारी जोसेफ (एक) और जेडेन सील्स (पांच) रन बनाकर आउट हुये। शरफेन रदरफोर्ड ने 82 गेंदों में सात चौके चार छक्के लगाते हुए (80) रनों की पारी खेली। वहीं गुडाकेश मोती ने 61 गेंदों में छह चौके लगाते हुये (नाबाद 50) रन बनाये।

बारिश के कारण मैच को 44-44 ओवरों का कर दिया था।

श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा ने आठ ओवर में 40 रन देकर चार विकेट लिये। महीश तीक्षणा ने नौ ओवर में 25रन देकर तीन विकेट झटके। और असिता फर्नांडो ने सात ओवर में 35 रन देकर तीन बल्लेबाजों को आउट किया।

Next Post

तमिल थलाइवाज ने पुनेरी पल्टन को 35-30 के अंतर से हराया

Thu Oct 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हैदराबाद, (वार्ता) तमिल थलाइवाज ने अपने हरफनमौला खेल की बदौलत बुधवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 11वें मैच में मौजूदा चैंपियन पुनेरी पल्टन को 35-30 के अंतर से हरा दिया। इस सीजन […]

You May Like