शासकीय कर्मचारियों को 28 अक्टूबर तक वेतन देने के आदेश जारी

भोपाल, 21 अक्टूबर (वार्ता) राज्य शासन ने अक्टूबर माह के वेतन/मानदेय/ पारिश्रमिक का भुगतान जो कि एक नवंबर को देय है दीपावली के पूर्व 28 अक्टूबर एवं पश्चातवृति तिथियों में किए जाने के आदेश जारी किए हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार शासन ने यह भी निर्णय लिया है कि आउटसोर्स एजेंसी को भी आउटसोर्स कर्मियों के पारिश्रमिक का भुगतान एवं सार्वजनिक उपक्रम/स्थानीय निकाय/विश्वविद्यालय/स्वशासी निकाय को परामर्श दिया है कि वह भी अपने वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए उपरोक्तानुसार कार्यवाही करें। इस संबंध में राज्य शासन द्वारा आदेश जारी कर दिये गये हैं।

 

Next Post

वर्षा बाधित मैच में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराया

Mon Oct 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पल्लेकेले 21 अक्टूबर (वार्ता) श्रीलंका ने वर्षा बाधित एकदिवसीय मुकाबले में वेंस्टइंडीज को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली हैं। रविवार देर रात खेले गये मुकाबले में वेस्टइंडीज ने […]

You May Like