भोपाल, 21 अक्टूबर (वार्ता) राज्य शासन ने अक्टूबर माह के वेतन/मानदेय/ पारिश्रमिक का भुगतान जो कि एक नवंबर को देय है दीपावली के पूर्व 28 अक्टूबर एवं पश्चातवृति तिथियों में किए जाने के आदेश जारी किए हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार शासन ने यह भी निर्णय लिया है कि आउटसोर्स एजेंसी को भी आउटसोर्स कर्मियों के पारिश्रमिक का भुगतान एवं सार्वजनिक उपक्रम/स्थानीय निकाय/विश्वविद्यालय/स्वशासी निकाय को परामर्श दिया है कि वह भी अपने वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए उपरोक्तानुसार कार्यवाही करें। इस संबंध में राज्य शासन द्वारा आदेश जारी कर दिये गये हैं।