एक जनवरी से चार ट्रेनें हो जाएगी सुपरफास्ट

– रेलवे मंत्रालय ने एक्सप्रेस से सुपर बनाने करने दी हरी झंडी.

– इटारसी, भोपाल से गुजरती है ये चारों ट्रेनें.

– यात्रियों को देने होंगे सुपफास्ट का तय किराया.

नवभारत प्रतिनिधि

भोपाल 20 अक्टूबर. रेल मंत्रालय ने भोपाल मंडल से गुजरने वाली चार एक्सप्रेस ट्रेनों को एक जनवरी से सुपरफास्ट में अपग्रेड करने की मंजूरी दे दी है. इससे ट्रेनों की गति भी 80 किमी से बढक़र 100-110 किमी प्रति घंटा होने से यात्रियों की यात्रा के समय में बचत होगी. हालांकि इन ट्रेनों में सुपरफास्ट का किराया लगने से यात्रियों की जेब पर भार पड़ेगा. इन चार ट्रेनों में झेलम, पातालकोट, छत्तीसगढ़ और अमृतसर एक्सप्रेस पठानकोट शामिल है.

पमरे रेलवे के पीआरओ नवल अग्रवाल ने कहा कि इन चार प्रमुख ट्रेनों को सुपरफास्ट करने के बाद से यात्रा में 40 से 50 मिनट का अंतर आ जाएगा. इसके साथ ही यात्रियों को जनरल टिकट में 20 रुपये और स्लीपर कोच के किराए में 60 रुपए सुपरफास्ट चार्ज देने होंगे, लेकिन इससे यात्रियों के समय में बचत होगी. रेलवे ने यह कदम यात्रियों के समय में बचत और ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए उठाया है.

रोजाना चलती हैं ये ट्रेनें

उल्लेखनीय है कि झेलम, पातालकोट, छत्तीसगढ़ और अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन रोजाना इटारसी, भोपाल होकर चलती है. एक्सप्रेस ट्रेन होने से कई बार ये ट्रेन लेटें हो जाती है, जिससे यात्रियों का समय खराब होता है. क्योंकि सुपरफास्ट ट्रेनों को आगे बढ़ाना होता है. इन ट्रेनों को सुपरफास्ट में अपग्रेड करने के बाद यात्रियों को समय से अपने स्थान तक पहुंचने में सुविधा होगी.

1 जनवरी होगा बदलाव

ट्रेनों को सुपरफास्ट करने की सुविधा 1 जनवरी से प्रभावी हो जाएगी. रेलवे बोर्ड ट्रेनों के समय में संशोधन करके नया शेड्यूल जारी करेगा. ऐसा करने से यात्रा समय में करीब 45 मिनट से 1 घंटे की बचत होगी। वर्तमान में इन एक्सप्रेस ट्रेनों की गति 80 किलोमीटर प्रति घंटा है लेकिन इन ट्रेनों को सुपरफास्ट करने के बाद इनकी गति करीब 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी।

Next Post

चीन ने कर्ज सस्ता करने के कदम उठाए

Mon Oct 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बीजिंग 21 अक्टूबर (वार्ता) चीन ने सोमवार को ऋण पर बाजार-आधारित मानक दरों (एलपीआर) को घटाने का निर्णय लिया। संवाद समिति शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार एक साल के ऋण के लिए प्रधान दर (एलपीआर) पहले के […]

You May Like