चीन ने कर्ज सस्ता करने के कदम उठाए

बीजिंग 21 अक्टूबर (वार्ता) चीन ने सोमवार को ऋण पर बाजार-आधारित मानक दरों (एलपीआर) को घटाने का निर्णय लिया।

संवाद समिति शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार एक साल के ऋण के लिए प्रधान दर (एलपीआर) पहले के 3.35 प्रतिशत से घटकर 3.1 प्रतिशत हो गई है।

इसी तरह पांच-वर्षीय एलपीआर, को 3.85 प्रतिशत से घटाकर 3.6 प्रतिशत कर दिया गया है।

एलपीआर वह न्यूनतम ब्याज दर है जिसके आधार पर बाजार में बैंक और वित्तीय संस्थाएं ग्राहकों को दिए जाने वाले ऋणों पर ब्याज निर्धारित करते हैं। ग्राहकों के लिए कर्ज किधर एलपीआर से ऊंची रहती हैं।

चीन का केंद्रीय बैंक आर्थिक गड़बड़ियों को बढ़ाने में मदद के लिए नरम मौद्रिक नीति पर चल रहा है।

 

Next Post

पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरों की कल से दो दिवसीय 39वीं संगोष्ठी

Mon Oct 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 21 अक्टूबर (वार्ता) केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी भोपाल में पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो द्वारा 22 से 23 अक्टूबर तक ‘प्रशिक्षण संस्थानों के प्रमुखों के लिए 39वीं संगोष्ठी’ का दो दिवसीय आयोजन किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित […]

You May Like