एक ही दिन में बागली क्षेत्र से जुड़ी तीन ग्राम पंचायत में 42 लाख 50 हजार रुपए के निर्माण शुरू 

नवभारत

बागली। अभी कोई चुनाव का मौसम नहीं है फिर भी विकास का कार्य द्रुत गति से चल रहा है। बागली क्षेत्र में सोमवार को आदिवासी बाहुल्य 3 ग्राम पंचायत में आंगनवाड़ी भवन सहित सीसी रोड की सौगात मिली है। इस दौरान जटाशंकर तीर्थ में 850000 का स्वागत द्वार बनाए जाने के लिए राशि जारी हो गई है वहीं ग्राम पंचायत बरझाइ के गांव मजरा टोला बीड गांव में₹900000 की लागत से नवीन आंगनबाड़ी भवन का भूमि पूजन किया गया इसी ग्राम पंचायत के गांव साल खेतिया में 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया गया सेवनिया ग्राम पंचायत में कुकडी पुरा एवं राजगढ़ गांव में 10-10 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सीसी रोड का भूमि पूजन किया गया ग्राम पंचायत सेवनिया खुर्द में₹5 लाख रु की लागत से बनने वाली आंगनवाड़ी भवन का भूमि पूजन भी सोमवार को ही संपन्न हुआ। बागली विधायक मुरली भंवरा ने बताया कि अभी तो यह शुरुआत ही है दीपावली पर्व तक 2 करोड रुपए से अधिक की सौगात अंचल क्षेत्र में पृथक पृथक रूप में मिलने वाली है। भूमि पूजन कार्यक्रम में क्षेत्रीय सरपंच राम प्रसाद जाटवा एवं पंचायत सचिव सहित बरझाइ सरपंच एवं सचिव सहित जटाशंकर पंचायत के सचिव और सरपंच भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Next Post

खाली बोगी आग की लपटों से घिरी

Mon Oct 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर।  पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर स्थित कोचिंग डिपो में सोमवार शाम एक खाली बोगी में आग भडक़ गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। अचानक हुए हादसे से हडक़ंप मच गया। आनन-फानन […]

You May Like