पाक महिला क्रिकेट टीम की कप्तान कार हादसे में चुटहिल

कराची, (वार्ता) पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ और लेग स्पिनर गुलाम फातिमा शुक्रवार को यहां एक कार हादसे में मामूली रुप से चुटहिल हो गयीं है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक बयान के अनुसार कार दुर्घटना में उन्हें मामूली चोटें लगी हैं। दोनों खिलाड़ी वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपने श्रृखंला से पहले कराची में एक प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा ले रही हैं। हालांकि चोटों के विवरण और गंभीरता का खुलासा नहीं किया गया है। पीसीबी ने बताया कि दोनों खिलाड़ियों को तुरंत प्रारंभिक चिकित्सा सहायता मिली और वर्तमान में वे अपनी मेडिकल टीम की देखभाल में हैं।

पीसीबी ने कहा, “ दोनों खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ 18 अप्रैल से शुरू होने वाली आगामी श्रृंखला के लिए प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले संभावित खिलाड़ियों का हिस्सा हैं।” पाकिस्तान इस साल बांग्लादेश में होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की तैयारियों के तहत तीन मैचों की आईसीसी महिला चैंपियनशिप वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की मेजबानी कर रहा है, जिसके बाद पांच टी20 मैच होंगे।

इस घटना ने मारूफ और फातिमा की श्रृंखला में भागीदारी के बारे में चिंता पैदा कर दी है। पाकिस्तान की महिला संभावित टीम इस प्रकार है:

आलिया रियाज, आयशा जफर, बिस्माह मारूफ, डायना बेग, फातिमा सना, गुलाम फातिमा, गुल फिरोजा, मुनीबा अली, नजीहा अल्वी (विकेटकीपर), नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, निदा डार, रमीन शमीम, सदफ शमास, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन , सिदरा नवाज (विकेटकीपर), तुबा हसन, उम्म-ए-हानी और वहीदा अख्तर।

Next Post

विराट पारी पर फिरा पानी, जीत के साथ राजस्थान अंकतालिका के शीर्ष पर

Sun Apr 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जयपुर (वार्ता) राजस्थान रायल्स (आरआर) के कप्तान संजू सैमसन (69) और जॉस बटलर ( 100 नाबाद) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मुकाबले में दूसरे विकेट लिये 148 रन की तेज भागीदारी कर रायल चैलेंजर्स बैंगलुरु के […]

You May Like