खरगोन। शहर सीमा से लगे उमरखली रोड स्थित वाटर वक्र्स स्थित तोरण डेम पर एक युवक हादसे का शिकार हो गया। युवक पैर फिसलने से नदी में जा गिरा जिससे डूबने से मौत हो गई। रविवार सुबह जिला अस्पताल में पीएम कराया गया।
मिली जानकारी अनुसार पप्पू अब्दुल करीम मंसूरी निवासी दंगा पीडि़त बस्ती नहर के समीप की डूबने से मौत हुई। मृतक के भाई ऐजु ने बताया पप्पू ड्रायवर होकर भतीजे राजा के साथ शनिवार शाम करीब 6 बजे कुंदा नदी पर मछली पकडऩे गया था। जाल बिछाने के दौरान पप्पू फिसलकर नदी में जा गिरा, जिसे भतीजे राजा ने बचाने का प्रयास भी किया। गोताखोरो ने करीब 2 घंटे नदी में तलाशने के बाद शव निकाला। पप्पु की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।
……………