दो आरोपितों से 4 किलो गांजा व 1 मोटर साईकिल जप्त

नवभारत न्यूज

दमोह.जिले के हिंडोरिया थाना की बिलाई चौकी क्षेत्र से बाइक सवार दो आरोपितों से करीब 4 किलो गांजा पड़कर एनडीपीएस के तहत रविवार को कार्रवाई की है. श्री सोमवंशी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व संदीप मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा रघु केसरी एसडीओपी पथरिया के मार्गदर्शन में उनि धर्मेन्द्र गुर्जर कार्यवाहक थाना प्रभारी हिण्डोरिया द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध गांजा बिक्री करने वाले पर कार्यवाही की है. बताया गया कि दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को मुखबिर मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर उनि. धर्मेन्द्र गुर्जर कार्यवाहक थाना प्रभारी हिण्डोरिया द्वारा थाना स्टाफ की टीम में चौकी प्रभारी बिलाई मलखान सिंह, प्रधान आरक्षक अभिषेक चौबे, प्रदीप जोशी, मुकुंद, आरक्षक बाबू और सागर नाका चौकी से एएसआई अकरम खान, प्रधान आरक्षक नीरज श्रीवास्तव को गठित कर आरोपित कमलेश पिता संतोष पटेल उम्र 24 साल निवासी रेवझाकलां थाना हटा व प्रहलाद उर्फ टंटू पिता सीताराम पटेल उम्र 40 साल निवासी ग्राम पटौहा बिलाई थाना हिंडोरिया से 04 किलो. मादक पदार्थ गांजा का टीव्हीएस मोटर साईकिल से बिक्री हेतु अवैध परिवहन करते हुये पाये जाने पर कार्यवाही कर थाना हिण्डोरिया में सुसंगत धाराओं में अपराध क्रमांक 433/2024 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

Next Post

मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष ममतानी आये

Sun Oct 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। मप्र मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी रविवार को नई दिल्ली खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस से ग्वालियर पहुंचे। ग्वालियर में उनकी अगवानी मानव अधिकार आयोग मित्र पं. दीपक शर्मा, आलोक बंधु श्रीवास्तव सहित वरिष्ठ पत्रकार […]

You May Like