रोमांचक पर्यटन का प्रमुख केंद्र बन रहा है गांधी सागर 

इंदौर। प्राकृतिक सौंदर्य और रोमांच को पसंद करने वाले पर्यटकों के लिए मंदसौर जिले का गांधी सागर एक आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में उभरा है।

एडवेंचर के प्रति विशेष रुझान रखने वाले लोगों को आकर्षित करने और मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के हृदय स्थल गांधी सागर को भारत के शीर्ष पर्यटन स्थापित करने के उद्देश्य से गांधी सागर फॉरेस्ट रिट्रीट एंड फेस्टिवल का हाल ही में आगाज किया गया। इसमें शामिल होने वाले लोगों को प्रकृति रोमांच और संस्कृति के बड़े खूबसूरत संगम से रूबरू किया जा रहा है।

पिछले दो सालों से यह आयोजन सफलता के नए आयाम स्थापित कर चुका है। पूरे देश और यहां तक कि विदेशी पर्यटकों से भी इस इवेंट को प्रशंसा मिली है। इस सीजन के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मंदसौर जिले की कलेक्टर अदिति गर्ग ने कहा कि गांधी सागर फॉरेस्ट रिट्रीट फेस्टिवल केवल एक आयोजन नहीं बल्कि हमारी संस्कृति समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का उत्सव भी है।

 

मंदसौर जिले की सुंदरता और प्राकृतिक संसाधनों का सदुपयोग करते हुए यह फेस्टिवल क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही स्थानीय समुदायों के लिए नई संभावनाएं खोलेगा। उम्मीद है कि इस फेस्टिवल के माध्यम से स्थानीय कला संस्कृति और पर्यावरण के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ेगी।

 

क्या क्या विशेष

 

इस फेस्टिवल में लाइव म्यूजिक परफॉर्मेंस,एयर एडवेंचर एक्टिविटीज, वॉटर एडवेंचर एक्टिविटीज, लैंड एक्टिविटीज के पूरे इवेंट मौजूद हैं। इसमें हॉट एयर बैलून, पैरा मेटरिंग स्कीइंग,मोटर बोटिंग, बनाना वोटिंग, ड्रैगन वोटिंग जैसे खेल शामिल हैं। इनके अलावा रस्सी कोर्स, जिप लाइनिंग, शूटिंग एक्टिविटीज जैसे रोमांचक खेल भी पर्यटकों को लुभाने के लिए रखे गए हैं। पिछले दो वर्षो की सफलता को देखते हुए इस साल फेस्टिवल में और एक्टिविटीज और लाइव म्यूजिक परफॉर्मेंस के दिनों की संख्या बढ़ा दी गई । कुल मिलाकर यहां प्रकृति और एडवेंचर प्रेमियों के लिए भरपूर अवसर उपलब्ध कराए गए हैं। फेस्टिवल के दौरान गांधी सागर बांध रॉक कला पेंटिंग हिंगलाज और रोमांचक जंगल सफारी जैसे आयोजन भी होते हैं।

 

 

और सुविधाएं बढ़ाएंगे

 

इस संबंध में इवोक के संजीव कुमार ने बताया कि पहले दो सीजन बेहद सफल रहे हैं। उम्मीद है कि तीसरा सीजन भी खूब सफल रहेगा। हम यहां सुविधाएं बढ़ाने की और कोशिश कर रहे हैं। यहां आने वालों में मध्य प्रदेश और राजस्थान के पर्यटकों की सबसे ज्यादा संख्या है। कोशिश की जा रही है कि भविष्य में यहां डेस्टिनेशन वेडिंग और कॉरपोरेट इवेंट्स तथा मीटिंग्स का आयोजन भी किया जाए। उन्होंने बताया कि अब यहां गर्मी के मौसम को छोड़कर वर्ष भर पर्यटकों की आवाजाही  लगी रहती है।

Next Post

स्टेयरिंग फेल होने से डिवाइडर पर चढ़ा डंपर 

Sun Oct 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 20 अक्टूबर. मानसरोवर चौराहे के पास एक तेज रफ्तार डंपर का स्टेयरिंग फेल हो गया, जिसके चलते वह डिवाइडर पर चढ़कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. डंपर का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है, लेकिन कोई […]

You May Like