बैरियर खोल दिए, वाहनों की हो रही अवैध पार्किंग, चाय नाश्ते की दुकानें लगीं
जबलपुर: भंवरताल मार्बल सिटी अस्पताल के सामने बनी कल्चरल स्ट्रीट अब आम स्ट्रीट बनती जा रही है। इसके पेट्रोल पम्प नेपियर टाउन और कला वीथिका छोर पर लगे बैरियर खोल दिए गए है। जिसके चलते आम जन अपने दो और चार पहिए वाहन लेकर सीधा स्ट्रीट में दाखिल हो रहे है। इस स्ट्रीट को पांच साल पहले कल्चरल स्ट्रीट बनाने के नाम पर बंद किया गया था। उस समय इसका विरोध भी हुआ था। इसके बावजूद सड़क को बंद कर नगर प्रसासन ने कल्चरल स्ट्रीट का निर्माण कराया था। अब कल्चरल स्ट्रीट में चाय पान नाश्ते की दुकानें लगाई जा रही है। क्षेत्रीय जनों की शिकायत है कि इस दौरान यहां नशेड़ियों की जमघट भी रहती है।
बन गया नशाखोरी का अड्डा
शहर के कलाकारों के लिए बेहतर मंच के तौर पर तैयार की गई कल्चरल स्ट्रीट अब नशाखोरी का नया अड्डा बनती जा रही है। सोचा तो यह गया था कि इसमें रोजाना कार्यक्रम आयोजन किए जाएंगे। लेकिन इस स्ट्रीट के साथ बिल्कुल विपरीत बरताव किया जा रहा है। यहां लोगों की गाड़ियां पार्क हो रही है एवं पैदल चलने के लिए विकसित की गई कल्चरल स्ट्रीट पर दो पहिया वाहन दौड़ रहे हैं। शहरवासियों को ये सपना दिखाया गया था कि महानगरों की तर्ज पर जबलपुर में भी तरह तरह के प्रोग्राम आयोजित होंगे। इस प्रोजेक्ट पर लाखों रुपये खर्च कर दिए गए लेकिन सालों बाद भी यह स्ट्रीट बदहाल है। फर्श पर लगे पत्थर भी वाहनों के वजन से दरकने लगे है।
इनका कहना है
बहुत जल्द कल्चरल स्ट्रीट को नया स्वरूप देने की तैयारी में है इसका रखरखाव और बेहतर तरीके से किया जाएगा।
रवि राव, प्रशासनिक अधिकारी, स्मार्ट सिटी