कैंसर पीड़ित कैदी अपहरण के मामले में काट रहा था सजा
इंदौर: केबीएच कंपाउंड सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इलाज के लिए आया कैदी फरार हो गया. उज्जैन के भेरुगढ़ जेल में अपहरण की सजा काट रहा था. कैंसर की बीमारी के चलते उसे कुछ दिनों पहले भर्ती किया गया था. मामले में जेल अधीक्षक ने जेल प्रहरी को सस्पेंड कर जांच शुरु की.संयोगितागंज थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से एक कैदी के भागने की जानकारी मिली थी. आरोपी की तलाश में दो टीमों को लगाया गया है. जेल प्रहरी जसवंतसिंह गेहलोद ने नवभारत को बताया कि कैदी इरफान लाला भेरूगढ़ जेल में सजा काट रहा था. वह गुजरी बाजार उज्जैन का रहने वाला था. उसे मुंह का कैंसर है.
उसी के इलाज के लिए जेल से शुक्रवार 4 अक्टूबर को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की दूसरी मंजिल स्थित प्रायवेट रुम में भर्ती किया गया था. शुक्रवार की देर रात मैं उसे अकेला छोड़ कर एमवाय में एक अन्य कैदी को देखने गया था, जब वापस लौटा तो कैदी पलंग से गायब था. मामले में जब नवभारत ने भेरुगढ़ जेल अधीक्षक मनोज साहू से बात की तो उन्होंने बताया कि आरोपी इरफान लाला दो साल पहले एक महिला का अपहरण किया था, जिसमें उसे कोर्ट ने सजा सुनाई है, तभी से वह जेल में बंद है. इरफान को मुंह का कैंसर है, जेल प्रशासन ने उसके ऑपरेशन के लिए कुछ राशि भी जमा करवाई है. इसके बाद जल्द ही उसका ऑपरेशान भी किया जाना था.