सीसी सड़क में पंचायत सचिव की मनमानी
सचिव कालूसिंह भ्रष्टाचार करने से नही डरते
कमलेश चौहान
मण्डलेश्वर: वर्तमान में महेश्वर तहसील के पंचायतों में भ्रष्टाचार का स्वर्णिम समय चल रहा है. यहां की शायद ही ऐसी कोई पंचायत होगी जहां भ्रष्टाचार न हुआ हो, लेकिन प्रशासन इस पर अंकुश नहीं लगा पाया है या शायद अंकुश लगाना नहीं चाहता है. खरगोन जिले के आला अधिकारियों के हाथ राजनीतिक दबाव के कारण बंध गए है या फिर इन भ्रष्ट कर्मियों के ट्रांसफर और अतिरिक्त प्रभार अधिकारियों द्वारा राजनीतिक अनुशंसा पर किये जाते है.ये बात ऐसे ही नहीं कही जा रही है क्योंकि आये दिन विभिन्न समाचार पत्रों में पंचायतों में होने वाले भ्रष्टाचार के समाचार प्रकाशित होते रहते है परंतु कार्रवाई तो दूर कोई भी अधिकारी उसको पढ़कर संज्ञान लेना भी नहीं चाहता. वजह हम आपको बता चुके है राजनीतिक पकड़ ही इसका मुख्य कारण है.
ग्राम पंचायत जलूद भ्रष्टाचार के मामले में सभी पंचायतों से आगे है. जलूद पंचायत के सोनिया नगर में विधायक निधि से सीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है जिसमे पंचायत सचिव कालू सिंह पटेल द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिससे सीसी सड़क की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लग रहें हैं. सचिव कालू सिंह पटेल किसी भी अधिकारी के दिशा निर्देश नही मानते हुए अपने मनमाने तरीके से सीसी सड़क निर्माण कार्य को अंजाम दे रहे है. इसी सड़क निर्माण के संबंध में पूर्व में भी समाचार प्रकाशित हुए है जिसको संज्ञान में लेकर जनपद पंचायत महेश्वर के सहायक यंत्री अलावा ने दिशा निर्देश दिये थे कि सीसी सड़क निर्माण से पहले तीन सौ एमएम मोटाई में मुरम डालकर अच्छे से रोलिंग कर उसका कांपेक्सन टेस्ट करवाने के बाद ही सीसी सड़क निर्माण किया जाए. बेस कांक्रिट (डी एल सी) के समय भी प्लेट कंपेक्टर से अच्छे से दबाई की जाए ा. उपयंत्री को कांक्रिट करने से पहले सूचित किया जाए और उनके देखरेख मे कार्य किया जाए. इससे संबंधित सारे टेस्ट एवं तकनीकी प्रावधानों को पूर्ण किया जाए परंतु सचिव कालू सिंह पटेल अपनी राजनीतिक पहुँच के चलते बिना तीन सौ एमएम मुरुम डाले ही डीएलसी कर रहे और डीएलसी भी प्लेट काम्पेक्टर से दबाई के बिना की जा रही हैं.
पहले भी दिया कई कारनामों को अंजाम
सचिव कालू सिंह पटेल ने पूर्व में 2022-2023 में इस पंचायत में सचिव रहते कई कारनामों को अंजाम दिया है, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बनने वाले नाडेप सोखता गड्ढा के कार्यों मे भी जमकर लूट खसोट की गई थी पंचायत में जितने सोखता गड्ढों का निर्माण किया जाना बताया. उतने निर्माण नहीं किये गए. कई नाडेप भी नहीं बनाये गए हैं. कई अपने पूर्ण होने की राह अभी तक देख रहे है. सचिव कालू सिंह पटेल ने 25 सोखता गड्ढे पूर्ण बताए जिसकी राशि 1050000 का आहरण किया परंतु ये 25 सोखते गड्ढे कहीं नजर नहीं आते है. इसी प्रकार 12 नाडेप पूर्ण नहीं है जिसकी संपूर्ण राशि 480000 का आहरण किया गया है. ऐसे ही सचिव रहते बिना टीएस के लाखों रुपये खर्च किये हैं. यही नहीं इन्होंने ऐसे कई कारनामों अंजाम दिया है.
सहायक यंत्री ने जताई नाराजगी
सोनिया नगर में किये जा रहे सीसी सड़क निर्माण में हो रही गड़बड़ की शिकायत जैसे ही सहायक यंत्री अलावा के पास पहुंची तो वे उपयंत्री किरण रावत के साथ सड़क निर्माण देखने पहुँचे जहां पर उन्होंने सचिव कालू सिंह पटेल से 300 एमएम मुरुम डालकर कांपेक्सन नहीं करवाये जाने एवं बिना प्लेट कांपेक्ट कर डीएलसी करवाये जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की और कहा कि निर्माण कार्य तकनीकी मापदंडों के अनुसार ही किया जाए. सहायक यंत्री ने घटिया निर्माण पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की वहा के रहवासियों ने भी अधिकारी से बात की. बताया कि नाली निर्माण भी रोड के साथ करवाया जाए अन्यथा नालियों का पानी सड़क पर आने से सड़क जल्दी खराब हो जाएगी.