पिकअप वाहन से सुअर चुराने वाला गिरोह पकड़ाया

तेजाजी नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
30 सुअर और पिकअप वाहन किया जब्त

इंदौर:पिकअप वाहन से सुअर चुराने वाले गिरोह को तेजाजी नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरोह के 6 आरोपियो से चोरी के 30 सुअर जब्त किए हैं. इनकी कीमत 3 लाख रुपये है. घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन भी जब्त किया गया है. आरोपियो ने कुछ दिन पूर्व 60 सुअर थाना हातोद क्षेत्र से भी चोरी करना स्वीकार किया. आरोपी आदतन अपराधी है जिनके विरुद्ध विभिन्न गंभीर धाराओं के कई प्रकरण, विभिन्न थानों में पंजीबद्ध हैं.जानकारी के अनुसार 4 अप्रैल को फरियादी गजा पिता कालू झंझोट निवासी घनश्यामदास नगर ने थाना तेजाजी नगर पर रिपोर्ट दर्ज की थी कि वह गरीब परिवार है और ग्राम मोरोद स्थित सरपंच के फॉर्म पर किराये का फॉर्म लेकर सुअर पालन का काम करता हैं. इससे वह अपने परिवार का भरण पोषण करता है.

1 अप्रैल को मेरा भाई राहुल दोपहर करीबन 1 बजे फॉर्म पर पहुंचा तो देखा कि मेरे 30 सुअर चोरी हो गये है. फरियादी की रिपोर्ट पर तेजाजी नगर थाने पर प्रकरण दर्ज किया गया. अज्ञात आरोपियों की तलाश के लिए थाना प्रभारी तेजाजीनगर द्वारा एक टीम का गठन किया गया. उनके द्वारा घटना स्थल के आसपास के लोगो से पूछताछ किया तो पता चला कि 2 पिकअप वाहन घटना दिनांक को फॉर्म के पास आये थे. मुखबिर की सूचना के आधार पर 6 आरोपियो सुमित त्रिपाठी (उम्र 33) निवासी नैनोद मल्टी गांधी नगर, ऋषि डांगर (उम्र 34) निवासी राजमोहल्ला हरिजन कालोनी, रविन्द्र पाल (उम्र 27) निवासी बजरंग नगर, प्रदीप उर्फ मुन्ना (उम्र 28) निवासी करोलवाग अरिवन्दो, विक्की उर्फ बिट्टू कंडारे (उम्र 34) निवासी हरिजन कालोनी राजमोहल्ला और तुषार पथरोड (उम्र 23) निवासी हरिजन कालोनी राजमोहल्ला को पिकअप वाहन के साथ गिरफ्तार किया. पिकअप वाहन से चोरी गये 30 भी जब्त किए गए. इनकी कीमत तीन लाख रुपए है.
आरोपियों पर दर्ज हैं कई अपराध
आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के है और कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में काफी समय से चोरी व नकबजनी कर रहे थे. आरोपी सुमित त्रिपाठी के विरुद्ध कुल 5 अपराध चोरी, नकवजनी पंजीवद्ध है. आरोपी ऋषि डांगर के खिलाफ कुल 4 अपराध चोरी, नकवजनी तथा हत्या के पूर्व से पंजीवद्ध हैं. आरोपी प्रदीप उर्फ मुन्ना के विरुद्ध कुल 2 अपराध चोरी व हत्या के पूर्व से पंजीवद्ध हैं. आरोपी विक्की उर्फ विड्डू के विरुद्ध कुल 13 अपराध मारपीट व चोरी के पूर्व से पंजीबद्ध हैं. आरोपी तुषार के विरुद्ध कुल 2 अपराध मारपीट व चोरी के पूर्व से पंजीबद्ध है.
हातोद में भी की थी घटना
पूछताछ के दौरान आरोपी सुमित उर्फ विठ्ठल ने अपने साथी तुषार किया पथरोड, विक्की उर्फ विड्डू तथा मुन्ना के साथ थाना हातोद क्षेत्र से 15 दिन पहले 60 सुअर चोरी करना स्वीकार किया हैं. आरोपिया का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर अन्य चोरियो के बारे में पूछताछ की जा रही हैं.

Next Post

आधुनिक उपकरणों के साथ पहुंची टीम

Sun Apr 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोजशाला में 16वें दिन 9 घंटे हुआ सर्वे एएसआई की टीम ने वॉशिंग, क्लीनिंग और ब्रशिंग की धार: भोजशाला में एएसआई के सर्वे का आज 16वां दिन था. एएसआई की टीम ने सुबह 8 बजे भोजशाला में […]

You May Like