टक्कर मारकर फरार ट्राला चालक पकड़ाया

हादसे में हो गई थी मां बेटी की मौत
राउ पुलिस ने 48 घंटे में किया गिरफ्तार, ट्राला जब्त
इंदौर: बायपास पर सेज यूनिवर्सिटी के सामने मोटर साइकिल को टक्कर मारकर फरार होने वाला आरोपी ट्राला चालक को राऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी चालक ने लापरवाही पूर्वक ट्राला चलाकर मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मारी दी. इसमें मोटर साइकिल चालक गम्भीर घायल हो गया था और पीछे बैठी उसकी पत्नि व बेटी की मौके पर ही मौत हो गई थी. पुलिस ने फरार आरोपी चालक को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर ट्राला भी जब्त कर लिया.जानकारी के अनुसार 3 अप्रैल को नावदा पंथ निवासी करण सिंह चौहान अपनी पत्नी छाया व 17 वर्षीय बेटी दिव्यांशी के साथ मोटरसाइकिल से ओंकारेश्वर दर्शन के लिए जा रहे थे.

जैसे ही सुबह करीब 7.30 बजे सेज यूनिवर्सिटी के सामने बायपास रोड पर ब्रिज पर पहुंचे तो पीछे से ट्राला चालक ने ट्राले को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाकर मोटर साइकिल को पीछे से टक्कर मार दी थी. टक्कर में करण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए व उनकी पत्नी छाया तथा बेटी दिव्यांशी की मौके पर ही मौत हो गई थी. मामले में मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी. थाना प्रभारी राऊ को तत्काल टीम गठित कर फरार ट्राला चालक को पकड़ने के निर्देश दिए गए थे. पुलिस टीम ने बायपास रोड पर होटल, ढाबे, पेट्रोल पंप और टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी फुटेज का सूक्ष्मता से विश्लेषण किया. ट्राले की तलाश के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना पर आरोपी राहुल पिता सखाराम मुवेल (उम्र 24) निवासी कालीकराई जिला धार को गिरफ़्तार किया गया. साथ ही ट्राले क्रमांक जीचे12-बीटी- 0580 को 48 घंटे के अंदर जब्त किया. आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी राऊ राजपालसिंह राठौर, सउनि. रोशन भूरिया, प्र.आर. बलराम चौहान, प्र.आर. अजय चौहान, आर. देवेंद्र सिंह, आर. सुनील का योगदान रहा.
ढाबों पर लगवाएं हैं सीसीटीवी कैमरा
उल्लेखनीय है कि पुलिस द्वारा पूर्व से चलाए जा रहे सीसीटीवी कैमरा के अभियान के अंतर्गत होटल ढाबा संचालक एवं अन्य संस्थान के संचालक जिनके द्वारा बायपास पर कैमरे लगवाए गए हैं उनका भी उक्त अपराध के खुलासे में महत्वपूर्ण सहयोग रहा.

Next Post

पिकअप वाहन से सुअर चुराने वाला गिरोह पकड़ाया

Sun Apr 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email तेजाजी नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार 30 सुअर और पिकअप वाहन किया जब्त इंदौर:पिकअप वाहन से सुअर चुराने वाले गिरोह को तेजाजी नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरोह के 6 आरोपियो से चोरी के 30 सुअर […]

You May Like