सियासत
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बहू प्रतिक्षित सूची तैयार है। इसकी घोषणा कभी भी की जा सकती है. सूत्रों के अनुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी का गठन एक-दो दिन में कर दिया जाएगा. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह सूची का ऐलान करेंगे. सूत्रों के अनुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के गठन में सबसे अधिक तवज्जो जीतू पटवारी को ही मिली है। कांग्रेस सभी 10 संभागों से एक-एक नेता को उपाध्यक्ष बनने वाली है। इसके अलावा 55 जिलों से 55 महासचिव बनाए जाएंगे. इतने ही सचिव भी बनाए जाएंगे.
जीतू पटवारी की कार्यकारिणी में कोई भी कार्यकारी अध्यक्ष नहीं रहेगा. उपाध्यक्षों को महत्व दिया जाएगा. सभी उपाध्यक्षों को एक-एक संभाग का प्रभार दिया जाएगा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की औसत आयु 45 से 50 वर्ष रहेगी. क्षेत्रीय संतुलन का भी ध्यान रखा गया है. इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सूची में सभी जातियों को प्रतिनिधित्व मिले यह भी सुनिश्चित किया गया है. उम्मीद की जा रही है कि जीतू पटवारी की कार्यकारिणी में मालवा और निमाड़ आंचल को पर्याप्त महत्व मिलेगा. सूत्रों का यह भी कहना है कि जीतू पटवारी और भंवर जितेंद्र सिंह के बीच में कुछ जिला अध्यक्षों को हटाने और उनके स्थान पर नए नेताओं को लाने पर भी सहमति बन गई है