हमास के वरिष्ठ अधिकारी खलील अल-हय्या ने की गाजा में याह्या सिनवार के मौत की पुष्टि

गाजा 18 अक्टूबर (वार्ता) हमास के वरिष्ठ नेता खलील अल-हया ने गुरुवार को गाजा में इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) की ओर से रिहायसी इमारत में किया गये हमले में हमास प्रमुख याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि की।

श्री अल-हय्या ने एक वीडियो बयान में कहा कि हमास प्रमुख सिनवार की मौत उनके लडाकू को मजबूत करने का काम करेगी, और कसम खायी की हमास के दुश्मनों को सिनवार को मारने का बुहत जल्द पछतावा होगा। उन्होंने कहा कि गाजा में आतंकवादी समूह द्वारा अभी भी बंधक बनाये गये 101 लोगों को नहीं छोड़ा गया। उन्होंने कहा कि बंधकों को तब तक रिहा नहीं किया जाएगा जब तक कि हमले बंद नहीं किये जायेंगे और इजरायली सेना फिलिस्तीनी क्षेत्र से वापस न निकल जाए।

गौरतलब है कि हमास की ओर से पिछले साल सात अक्टूबर को इजरायल में किये हमले में 1,200 इजरायली नागरिकों की मौत हुई थी और 250 से अधिक लोगों को बंधक बनाया गया था। इजरायल पर अब तक का यह सबसे बड़ा आतंकवादी हमला माना जा रहा है। इसके बाद पूरे मध्य पूर्व में तनाव फैल गया था।

हमास प्रमुख सिनवार को इजरायल हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है। सिनवार को कुछ समय पहले हमास के प्रमुख इस्माइल हानियेह के ईरान पर उनके आवास पर बम विस्फोट में मौत के बाद हमास की जिम्मेदारी दी गयी थी।

इजरायल की सेना ने रफाह इलाके में कल एक रिहायसी इमारत पर हमले में हमास के तीन आतंकवादियों का सफाया किया गया। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने टेलीविजन प्रसारण में कल रात ही हमास प्रमुख सिनवार के मारे जाने की पुष्टि कर दी थी। उन्होंने कहा, “हमास अभी खत्म नहीं हुआ है लेकिन उसके खात्मे की की शुरुआत जरुर हो चुकी है।”

इजरायल ने पिछले साल सात अक्टूबर की घटना के बाद गाजा में इजरायली सेना की कार्रवाई के विरोध में ईरान समर्थित हिजबुल्लाह संगठन की ओर से अपने उत्तरी क्षेत्र में रॉकेट और मिसाइल हमलों के जवाब में दक्षिणी लेबनान में भी अपनी सेना भेज दी है। हाल में इजरायल के एक मिसाइल हमले में हमास के शीर्ष कमांडर एवं महासचिव हसन नसरुल्ला भी मारा गया था।

Next Post

श्रीलंका ने वापस ली दो मुख्य नदियों से जुड़ी बाढ़ की चेतावनी

Fri Oct 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कोलंबो 18 अक्टूबर (वार्ता) श्रीलंका के सिंचाई विभाग ने दक्षिण एशियाई देश में दो मुख्य नदियों केलानी और अट्टानागलु ओया के आसपास के क्षेत्रों के लिए 11 अक्टूबर को जारी बाढ़ की चेतावनी शुक्रवार को वापस ले […]

You May Like