ग्वालियर। मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) के प्रांतीय महासचिव बसंत खरे ने बताया कि प्रांताध्यक्ष मुकेश मौर्य के नेतृत्व में अजाक्स का प्रतिनिधित्व मंडल सीएम डॉ.मोहन यादव से मिला। प्रांताध्यक्ष मौर्य ने मुख्यमंत्री को अजाक्स के रवींद्र भवन भोपाल में आयोजित होने वाले आगामी प्रांतीय अधिवेशन पर आयोजित दायित्व ग्रहण एवं समान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुरोध कर आमंत्रित किया।
इस पर उन्होंने कार्यक्रम में आने की सहमति प्रदान की। साथ ही प्रांताध्यक्ष ने ग्वालियर जिले के अधिकारी-कर्मचारियों की कई समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। इस पर उन्होंने समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अजाक्स प्रतिनिधिमण्डल में श्यामलाल डोहरिया, रामकिशोर दाहिया, बसंत खरे, डॉ.विजय आरख आदि शामिल थे।