समय से पहले खाद उपलब्ध होने पर किसानों में हर्ष जाताया प्रशासन का आभार 

नवभारत

बागली/बेहरी। इस बार रबी फसल बोवनी में कुछ समय बाकी है। लेकिन किसानों के लिए इस फसल में उपयोग करने हेतु सहकारी संस्था में समय से पहले खाद आने से किसानों में खुशी है। सहकारी संस्था के संचालकों ने बताया कि इस बार आवंटन जल्दी आ गया तो हम किसानों को जल्दी ही खाद बांट रहे हैं। और भी मांग की आवश्यकता रही तो वह भी प्रशासन के माध्यम से पूरी की जाएगी। किसानों ने बताया कि पहली बार समय से पहले खाद मिलने से वह निश्चित हो रहे हैं। सुपर खाद जमीन बनाने में पहले ही लगता है। हालांकि 90% खेत खाली हो चुके हैं फिर भी 10 से 15 दिन में सभी खेत अगली फसल के लिए तैयार कर लिए जाएंगे। सहकारी संस्था के प्रभारी सचिव राधेश्याम चौधरी ने बताया कि गेहूं एवं चने की फसल तथा आलू लहसुन प्याज की फसल में यह खाद बहुत कारगर सिद्ध होगा। एनपी डीएपी युरिया सुपर आदि खाद सहकारी संस्था के माध्यम से किसानों को दिया जा रहा है।

Next Post

आलीराजपुर रियासत की अरबों की संपत्ति की संदिग्ध वसीयत का दूषित नामांतरण मामला

Thu Oct 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email *पटवारी को भांडा फोड़ने पर सस्पैंड की सजा मिली थी, उच्च न्यायालय ने सस्पैंड आदेश पर स्टे दिया*   आलीराजपुर : आलीराजपुर रियासत की ऐतिहासिक, अरबों रुपए मूल्य की संपत्तियों को हड़पने और बेच खाने की लिए […]

You May Like