बरेला के बम्हनी गांव में 51 फीट की महाकाली में हुआ हादसा
जबलपुर: बरेला से लगभग 7 किलोमीटर दूर बामणी ग्राम में 51 फीट की महाकाली विराजमान की गई थी मंगलवार की शाम मां काली के पंडाल में भीषण आग लग गई। जिसके चलते पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है। बरेला थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार बरेला से कुछ दूरी पर स्थित बम्हनी गांव में 51 फीट की महाकाली विराजमान की गई थी। जिनका मंगलवार को विसर्जन हो चुका था।
विसर्जन के बाद पंडाल में लगे मधुमक्खी के छत्ते को आग दिखाकर हटाया जा रहा था। जिसके कारण आग पंडाल में लगे बांस पर जा पहुंची । देखते ही देखते आग पूरे पंडाल में फैल है। जिसके चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। महाकाली का विसर्जन भी विधि विधान द्वारा समिति द्वारा किया जा चुका था।