
मुल्तान 16 अक्टूबर (वार्ता) जैक लीच (चार विकेट) और ब्राइडन कार्स (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बुधवार 366 के स्कोर पर समेट दिया।
पाकिस्तान कल के पांच विकेट पर 259 के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। पाकिस्तान की पूरी टीम कल के स्कोर में 107 जोड़कर 366 पर सिमट गई। आज दिन का पहला विकेट मोहम्मद रिजवान (41) के रूप में गिरा। उन्हें ब्राइडन कार्स ने आउट किया। आगा सलमान (31), साजिद खान (दो), आमेर जमाल (37), नौमन अली (32) रन बनाकर आउट हुये। इससे पहले पाकिस्तान के लिए अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे कामरान गुलाम ने शतक लगाया। उन्होंने 224 बॉल पर 118 रन की पारी खेली। उनके अलावा सईम अयूब ने 77 रन बनाए।
इंग्लैंड ओर से जैक लीच ने चार विकेट लिये। ब्रायडन कार्स को तीन विकेट मिले। मैथ्यू पॉट्स ने दो और शोएब बशीर को एक बल्लेबाज को आउट किया।