बड़वानी:विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला संगठन मंत्री नरेंद्रसिंह परमार के नेतृत्व में नगर की 3 टॉकीजों में पठान मूवी का विरोध किया गया। इस दौरान दल के कार्यकर्ताओं ने मूवी के फ्लेक्स जलाकर प्रदर्शन भी किया। दरअसल पठान मूवी के रिलीज होने पर टॉकीजों में मूवी के पोस्टर और बैनर लगाए गए थे।
कार्यकर्ताओं द्वारा विहिप बजरंग दल जिला संगठन मंत्री के नेतृत्व में लक्ष्मी टॉकीज, महेंद्र टॉकीज और सियाराम मल्टीप्लेक्स में लगे फिल्म के पोस्टर फाड़कर उन्हें जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। विहिप बजरंग दल जिला संगठन मंत्री नरेंद्रसिंह परमार ने बताया कि सिनेमाघरों के संचालकों को पठान मूवी नहीं चलाए जाने को लेकर चर्चा की है। यदि फिर भी मूवी चलती है, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।