भिंड: जिले की लहार तहसील के गांव में शासकीय गोचर पर भूमाफिया ने अतिक्रमण कर लिया था। इस पर सरसों और गेहूं की फसल खड़ी थी। प्रशासन ने इस पर ट्रैक्टर चलवाकर 80 बीघा जमीन को मुक्त करा लिया।लहार तहसील के अंतर्गत आने वाले विस्वारी गांव में भूमाफिया 80 बीघा सरकारी जमीन पर खेती कर रहा था। कई बार इसकी शिकायत लहार एसडीएम से की जा चुकी थी, जिस पर एसडीएम आरए प्रजापति ने कार्रवाई कराई।
भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जमीन पर खड़ी सरसों और गेहूं की फसल में ट्रैक्टर चलवाकर उसे नष्ट कर दिया। तहसीलदार मिहोना ने लोगों को नोटिस जारी कर जमीन मुक्त करने के लिए कहा था। आज तक कब्जा न हटाने पर प्रशासन द्वारा सख्ती की गई। जमीन की कीमत दो करोड़ रुपए से ज्यादा है।भूमि से कब्जा हटाने का हर्जाना भी कब्जाधारियों से वसूल किया जाएगा।इस दौरान मिहोना तहसीलदार रवीश भदोरिया, आरआई बलराम दोहरे, पटवारी धीरेंद्र वर्मा, पटवारी संजीव पावन, रौन थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह कुशवाह, मिहोना थाना प्रभारी राजेश सातनकर, मछंड पुलिस चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।