उज्जैन: महाकाल लोक को देखने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसको ध्यान में रखते हुए स्मार्ट सिटी द्वारा हरि फाटक ब्रिज के पास नई पार्किंग बनाई जा रही है। इसमें 600 वाहन एक साथ खड़े किए जा सकेंगे। अभी त्रिवेणी संग्रहालय के पास जो पार्किंग बनी है वह छोटी पडऩे लगी है। इसलिए प्रशासन पार्किंग को बढ़ाने पर जोर दे रहा है।
इंदौर रोड पर हरिफाटक ब्रिज के पास ही 600 वाहनों की स्मार्ट पार्किंग बनाई जा रही है। इसकी खासियत है कि यहां कंस्ट्रक्शन न के बराबर किया जाएगा। कोई स्ट्रक्चर खड़ा नहीं होगा। पर्यावरण का ध्यान रखते हुए यहां पेड़-पौधे भी लगाए जाएंगे। इस स्मार्ट पार्किंग को स्मार्ट सिटी ही बनावा रही है। इसे सरफेस पार्किंग नाम दिया गया है। पार्किंग को स्मार्ट बनाने पर जोर दिया जा रहा है।सरफेस पार्किंग के प्रोजेक्ट की लागत 11 करोड़ रुपए रहेगी।