खनिज अमले की टीम ने भ्रमण के दौरान कसर एवं अमलोरी कन्वेयर मार्ग से दबोचकर की कार्रवाई,कारोबारियों में मचा हड़कम्प
सिंगरौली :खनिज अमले की टीम ने भ्रमण के दौरान कसर एवं अमलोरी कन्वेयर मार्ग से दो टै्रक्टर वाहनों को जप्त कर सुरक्षार्थ थाना व चौकी में खड़ा कराया है।तत्संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर अरुण कुमार परमार के निर्देशन एवं खनिज अधिकारी एके राय के मार्गदर्शन में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण की मिल रही सूचना को संज्ञान में लेते हुए खनिज विभाग के निरीक्षक कपिल मुनि शुक्ला,खनिज सर्वेयर मुनेन्द्र सिंह एवं सैनिक राम सिंह चौहान,महावीर शाहू, तिलकराज सिंह एवं जवान दीनबन्धु को लेकर आज 8 दिसम्बर को सुबह 10.30 बजे से बैढऩ, जयन्त, कसर, बरगवां, अमलोरी, मुहेर क्षेत्र का भ्रमण किया गया।
शुक्ला मोड़ से बरगवां की ओर जाते समय कसर में इसके पूर्व रात्रि में एक बिना नम्बर पॉवर ट्रेक ट्रैक्टर को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए देखा गया जिसे रूकवा कर वाहन चालक से पूछताछ की गई तो बताया कि दादर के ठाकुर साहब का है ट्रैक्टर चिनगीटोला से रेत लोड़ करके विक्रय के लिए परसोहर ले जा रहा हूं। मेरे पास खनिज रेत के सम्बंध में किसी प्रकार के वैध अभिवहन पास नही हैं। वैध अभिवहन पास नही पाये जाने पर जप्ती करके थाना बरगवां में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया।
वहीं भ्रमण दौरान अमलोरी कन्वेयर रोड के अंदर में एक महिन्द्रा युवो एमपी 66 ए 166 वाहन मालिक सुंदर लाल शाह को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्त करके पुलिस चौकी खुटार में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली एवं ट्रैक्टर मालिकों के विरुद्ध मध्यप्रदेश खनिज अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण के निवारण नियम 2022 के तहत प्रकरण तैयार किया जाकर प्रभावी दंडात्मक कार्रवाई के लिए कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। कार्रवाई में जिला खनिज सर्वेक्षक मुनेन्द्र सिंह एवं सैनिक दीनबन्धु की भूमिका सराहनीय रही।