मुरैना: बानमोर चौराहे पर आज सुबह एक बड़ी दुर्घटना होने से बचा गई। सिंधिया मार्केट चौराहे के व्यापारी बाल बाल बच गए। घटना सुबह 3:30 बजे की है। एक ट्रक अनियंत्रित होकर सिंधिया मार्केट चौराहे पर सीधा घुसा चला गया।
नाले में उसके टायर फटने से ट्रक रुक गया अन्यथा सीधा दुकानों को क्षतिग्रस्त कर सकता था बल्कि जान माल की भी तबाही होती।