जबलपुर: शहर में एक बार फिर ममता कलंकित हुई है। शनिवार सुबह हनुमानताल थाना क्षेत्र में नवजात का शव मिला। नवजात का शव को देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने जांच शुरू की तो पता लगा कि वह नवजात बच्ची का शव है जो कि एक से दो दिन पुराना है। आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज खंगाले गए तो पता चला कि महिला-पुरूष नवजात को सडक़ पर फेंककर वहां से भागे है जो कैमरे में कैद हो गए है। पुलिस ने हुलिए के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।