ग्वालियर: फूलबाग स्थित चिड़ियाघर के बाहर अंधविश्वास के काले जादू से लोग डरे सहमे है। काला जादू का सामान देख लोग वहां से गुजरने से भी कतरा रहे थे। आश्चर्य की बात यह है कि जिसने भी यह काम किया, उसके ठीक ऊपर पुलिस के साथ स्मार्ट सिटी के कैमरे लगे हुए है। घटना की सूचना पुलिस के साथ निगम प्रशासन के अधिकारियों तक भी पहुंची लेकिन इस काले जादू के सामान को कोई भी हटाने की जहमत नहीं उठा रहा था।
इस कथित काले जादू में मिट्टी का एक बड़ा पुतला, काफी संख्या में छोटे पुतले और कुछ मध्यम आकार के पुतले बनाये गए है। साथ ही कुछ कपड़े, चप्पल को नारियलों के साथ जलाया भी गया जिसके कारण यह दृश्य दिखने में भी काफी डरावना प्रतीत हो रहा था। नवभारत अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है।