नयी दिल्ली (वार्ता) भारत की दिग्गज ट्रैक और फील्ड एथलीट पीटी उषा उर्फ पय्योली एक्सप्रेस ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष पद के लिये नामांकन दाखिल किया है।
उषा ने शनिवार को ट्वीट किया,“मेरे साथी एथलीटों और राष्ट्रीय महासंघों के हार्दिक समर्थन के साथ, मैं आईओए के अध्यक्ष के लिये नामांकन स्वीकार एवं दाखिल करके विनम्र और सम्मानित महसूस कर रही हूं।”
पांच बार की एशियाई खेल मेडलिस्ट उषा आईओए के एथलीट आयोग द्वारा चुने गये ‘उत्कृष्ट योग्यता’ वाले आठ एथलीटों में से एक थीं।
आईओए की कार्यकारी समिति के चुनाव 10 दिसंबर, 2022 को होने वाले हैं।
आईओए के निर्वाचक मंडल में उषा सहित 77 एथलीट शामिल हैं।