आरपीएफ ने किया दस्तयाब, रेलवे चाइल्ड लाईन के किया सुपुर्द
जबलपुर: घर में बिना बताए मुंबई से भागकर एक 17 वर्षीय किशोर दोस्त से मिलने के लिए जबलपुर पहुंच गई। उधर किशोर के गायब होने से चिंतित परिजन उसकी खोजबीन में जुटे रहे, उन्होंने पहले तो अपने स्तर पर काफी पतासाजी की लेकिन जब उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। जबलपुर रेलवे स्टेशन के आरपीएफ थाने में लगभग साढ़े तीन बजे खबर मिली की एक लड़की मुंबई से ट्रेन में सवार होकर जबलपुर आ रही है। कुछ देर में ही उनके वाटसअप पर लड़की की फोटो भी पहुंच गई। इधर खबर के मिलते ही आरपीएफ के
थाना प्रभारी इरफान मंसूरी अपनी टीम को लेकर प्लेटफार्म पहुंंचे और मुंबई से आने वाली पटना सुपरफास्ट समेत कई ट्रेनों में सघन जांच की। जांच के दौरान गाड़ी संख्या 12141 पटना सुपरफास्ट ट्रेन के डी/02 की बर्थ न.-36 में बैठे लड़की मिली। आरपीएफ के मुताबिक लड़की मुंबई में अपने माता-पिता से बिना बताए भागी थी। जैसे ही इसकी खबर उनके परिजनों को लगी, उन्होंने मुंबई आरपीएफ की मदद से सभी आरपीएफ थानों में इसकी जानकारी पहुंचाई। लड़की से आरपीएफ ने पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि वह पिछले एक हफ्ते से जबलपुर के आसिफ खान 45 साल से लगातार बात हो रही थी।
बातचीत के दौरान उससे, उसकी मित्रता हो गई। लड़की ने बताया कि उसने मुझे जबलपुर घूमने के लिये बुलाया था। इस पर वह घरवालों से बिना बताये लोकमान्य तिलक रेलवे स्टेशन से मुम्बई से गाड़ी पकड़कर जबलपुर में आ गई। आरपीएफ ने लड़की का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उनके परिजनों को खबर दी और उनके आने तक उसे रेलवे चाइल्ड लाईन जबलपुर के सुचिता मरावी, व थियोफिन फिलिप के सुपुर्द कर दिया।