आरोन, गुना में शिकारियों से पुलिस की देर रात मुठभेड़ -पुलिस का सर्चिंग ऑपरेशन शुरु
नवभारत न्यूज गुना – देर रात हुई पुलिस शिकारियों के बीच भिडंत की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने बुलाई आपात उच्चस्तरीय बैठक
मुख्यमंत्री निवास में सुबह 9.30 बजे होगी बैठक
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा जी, सीएस, डीजीपी (भोपाल में न होने के कारण वर्चुअली जुड़ेंगे) , एडीजी ईंट., पीएस गृह, पीएस मुख्यमंत्री सहित पुलिस के बड़े अधिकारी रहेंगे उपस्थित
गुना प्रशासन के बड़े अधिकारी बैठक से वर्चुअली जुड़ेंगे
मृतकों में आरोन थाने के एसआई राजकुमार जाटव, प्रधान आरक्षक नीरज भार्गव, सिपाही संतराम मीणा व प्रायवेट आदमी लखन गिरी जो रात को गश्त के दौरान पुलिस जीप चला रहा था को गली गोलियां। लखन गिरी गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती व एसआई सहित 3 की मौत, शिकारियों की सूचना पर सर्चिंग के लिए पहुंची थी पुलिस पार्टी