आबकारी टीम ने जब्त की 50 लीटर अवैध मदिरा

निवाड़ी, 08 अप्रैल मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले में आबकारी टीम ने दबिश देकर 50 लीटर अवैध मदिरा जब्त की है।

आबकारी विभाग के सूत्रों ने आज बताया कि कल मुखबिर से मिली सूचना पर आबकारी टीम ने निवाड़ी और ग्राम चानावनी में दबिश देकर 50 लीटर देशी मदिरा एवं 500 किलोग्राम लाहान जब्त किया। जब्त मदिरा और लाहन का आनुमानित बाजार मूल्य 57 हजार 500 रुपये है। जब्त लाहन का सेंपल लेकर शेष लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है।

जिला आबकारी अधिकारी वि के चौधरी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के परिपरेक्ष्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार विश्कर्मा के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।

Next Post

सपा प्रत्याशी का फॉर्म निरस्त होना कांग्रेस-सपा के अंतर्द्वंद्व का परिणाम : शर्मा

Mon Apr 8 , 2024
पन्ना, 08 अप्रैल  मध्यप्रदेश की खजुराहो संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन फॉर्म निरस्त होने के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा कि ये कांग्रेस और सपा के अंतर्द्वंद्व का परिणाम है और इससे भाजपा का क्या लेना-देना […]

You May Like